Wednesday 29 July 2015

पेन ड्राइव से हिडेन फाइल्‍स को शो करने का आसान तरीका

किसी भी पेन ड्राइव में जब डाटा हिडेन हो जाए तो घबराने की कोई बात नहीं है। बस एक कमांड से आपके पेन ड्राइव का डाटा रिकवर हो जाएगा-

पहले अपने कंप्‍यूटर में पेन ड्राइव लगाएं, उसके बाद माई कंप्‍यूटर में जाकर ये देखें कि आपकी पेन ड्राइव के लिए कौन सा ड्राइव नेम शो कर रहा है। उसे ध्‍यान में रखें।
उसके बाद
Run command पर जाएं
वहां पर cmd लिखकर इंटर करें
उसके बाद यदि आपके पेन ड्राइव का ड्राइव नेम H शो कर रहा है तो
H:
लिखकर इंटर की प्रेस करें
अब आप अपने पेन ड्राइव में इंटर कर चुके हैं।
अब आप

attrib -s -h /s /d *.*

इस कमांड के प्रयोग के बाद थोड़ी देर में जब
H:
आ जाये तो आप अपने पेन ड्राइव में जाने पर देखेंगे कि एक चमत्‍कारिक फोल्‍डर बिना नाम का बना हुआ है।
उस पर डबल क्‍लीक करेंगें तो उसमें सारे फोल्‍डर और मैटर अापको दिख जायेंगे।